Ad Image

गीले व सूखे कूड़े को घर पर ही अलग-अलग किये जाने हेतु दी जानकारी

गीले व सूखे कूड़े को घर पर ही अलग-अलग किये जाने हेतु दी जानकारी
Please click to share News

उत्तरकाशी 17 जून 2023। मा० उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेश के क्रम में प्रमुख सचिव, शहरी विकास विभाग उत्तराखण्ड शासन एवं जिला प्रशासन उत्तरकाशी द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 17 जून 2023 को स्वच्छता की Cleanliness Drive व प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के सम्बन्ध में नागरिकों को जागरूक करने हेतु श्री विनोद कुमार, सहायक निदेशक, शहरी विकास निदेशालय एवं पालिकाध्यक्ष श्रीमती बीना बिष्ट के नेतृत्व में मा० सभासदों एन०एस०एस० एन०सी०सी०/ एन०वाई०के०एस० / Para legal volunteers / NGOs माध्यम स्वयं सहायता समूह / व्यापार मण्डल पी०एम० स्वनिधि के लाभार्थियों / पी०एम०ए०वाई के लाभार्थियों / ब्रांड एम्बेसडर पालिका कार्यालय के सफाई कर्मचारियों एवं जीरो वेस्ट के कर्मचारियों आदि को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ अधिशासी अधिकारी श्री वीरेन्द्र पंवार के द्वारा किया गया तथा लोगों को गीले व सूखे कूड़े को घर पर ही अलग-अलग किये जाने हेतु जानकारी दी गयी। 

इस अवसर पर ब्राण्ड एम्बेस्डर श्री विक्रम सिंह रावत पालिका के सभासदगण एवं प्रतिनिधि श्री सुमन बडोनी, ओमप्रकाश सेमवाल, नरेन्द्र नेगी, पवित्रा सुनिता सेमवाल, शशि कोठारी, मेघ चन्द रमोला, सामाजिक कार्यकर्ता जोत सिंह बिष्ट, सफाई निरीक्षक कमल सिंह, पारस रांगड, विनोद पंवार, राकेश राणा, अभिजीत नेगी, ममता नौटियाल, सुनील कलूडा, महेश मेहरा, विजय बडोनी, नवदीप सिंह, आशीष, जयेन्द्र, बिरेन्द्र, कविता, रीना, प्रियंका, अनिता एवं समस्त पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories