चमोली जिला प्रशासन के वस्त्र बैंक से जरूरतमंदों की मदद
गढ़ निनाद * चमोली, 31 दिसंबर 2019
चमोली: जिला प्रशासन के प्रयासों से जिला मुख्यालय में संचालित निःशुल्क वस्त्र बैंक से गरीब लोगों को फायदा मिलने लगा है। यहां पर ज़रूरतमंद लोगों को निःशुल्क वस्त्र वितरित किए जा रहे है। मंगलवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने वस्त्र बैंक में रोली ग्वाड, देवर खडोरा, लीसा बैंड, पाडुली गांव से पहुंची 13 से अधिक जरूरतमंदों महिलाओं एवं बच्चों को वस्त्र वितरित किए। इस दौरान जरूरतमंदों में 05 कम्बल, 10 पंखी, 15 स्वाइटर, 05 पैंट, 01 कोट, बच्चों के ट्रैक सूट, जैकेट, ट्राउजर, पैजामा, मफलर, टोपी, तौलिया आदि वस्त्र वितरित किए गए।
जिलाधिकारी की पहल पर जरूरतमंदों और निराश्रित लोगों की मदद के लिए 23 दिसंबर से जिला मुख्यालय में निःशुल्क वस्त्र बैंक शुरू किया गया था, जिसका लाभ आज लोगों को मिलने लगा है।