Ad Image

800 से अधिक छात्र-छात्रओं ने ली नशे के विरुद्ध शपथ: डॉ दलीप सिंह बिष्ट

Please click to share News

रुद्रप्रयाग 5 जुलाई 2023। नशा उन्मूलन समिति के द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में छात्र-छात्राओं के बीच जाकर ई-प्रमाण पत्र के माध्यम से नशे के विरुद्ध शपथ ली गई तथा प्रमाण पत्र नोडल अधिकारी को दिए गए। शपथ लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 900 से अधिक थी।

छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों ने इसमें बाद चढ़कर भाग लिया। शपथ लेकर छात्र-छात्राओं ने नशे के विरुद्ध अभियान में स्वयं सेवक के रूप में कार्य करेंगे तथा अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। सरकार द्वारा चलाये जा रहे ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत आजकल महाविद्यालय में ऑनलाइन शपथ का कार्यक्रम हो रहा है जिसमें महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इसी का परिणाम है कि इतनी अधिक संख्या में ई-सार्टिफिकेट प्राप्त हुए है। इसी प्रकार सहयोग मिलता रहा तो जल्द ही उत्तराखण्ड नशे से मुक्त हो जाएगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories