वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
टिहरी गढ़वाल 12 जुलाई 2023। राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली मे पहाड़ों में भू स्खलन व जल संकट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमें छात्र, छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चौडी पत्तियों बाले छायादार व अनार आदि फल के पौधे लगाने मे विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों सभी ने सहयोग किया ।
प्राचार्य डा.शशि बाला वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा.राम भरोसे, श्रीमती सरिता देवी, डा.मुकेश सेमवाल, डा.विवेकानंद भट्ट ,डा.सुमिता पंवार ,डा.वंदना सेमवाल सभी प्राध्यापकों द्वारा छात्र /छात्राओं को संबोधित किया गया। श्रीमती रचना राणा ,श्रीमती रेखा नेगी, श्री नरेंद्र दत्त श्री दिवान सिंह, श्री नरेश रावत, श्री मूर्ति लाल श्री राजेंद्र।,श्री अंकित सैनी श्रीमती सुनीता कु.अमिता व विद्यार्थियों द्वारा पौधा रोपित करते समय ऊसकी सुरक्षा करने का भी संकल्प लिया गया।
इसके साथ ही महाविद्यालय में हरेला पर्व से सप्ताह भर वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण पर विभिन्न कार्यक्रम कराए जाएंगे।