पहाड़ के गाँधी की पुण्य तिथि पर कल होंगे विभिन्न कार्यक्रम
बडोनी जी के साथ जीवन भर सांस्कृतिक एवं रंगकर्मी के रूप में रहे ढोल वादक, शिवजनी आर्य विशेष रूप से आमंत्रित रहेगें
टिहरी गढ़वाल/घनसाली 17 अगस्त। लोकेन्द्र जोशी की रिपोर्ट ।
पहाड़ के गांधी, जन नायक स्व. इंद्रमणि बडोनी को उनकी पुण्य तिथि पर चमियाला अमन लॉज में, विचार गोष्ठी एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम 2 बजे दिन से शुरू होगा। जिसमे मुख अतिथि राज्य के गौरव पद्म श्री कल्याण सिंह, मुख्य वक्ता पत्रकार एवं साहित्यकार महिपाल सिंह नेगी होंगे।
इस बात की जानकारी इंद्रमणि बडोनी एवं कला एवं साहित्यिक मंच के महा सचिव विनोद लाल ने दी।
बडोनी जी की पुण्य तिथि पर ढोल सागर के ज्ञाता ढोल वादक श्री शिवजनी आर्य को सम्मानित किया जाएगा। जिसमे उन्हे सम्मान स्वरूप, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो. शाल एवं इक्कीस सौ रुपए प्रदान किए जाएंगे।
बडोनी के पुण्य तिथि के पूर्व संध्या पर क्षेत्र के समाज सेवियों, तथा विभिन्न सामाजिक, रजैतिक, कर्मचारी संगठनों एवं शिक्षक संगठनों ने विभूति संगम घनसाली में एकत्रित हो कर सफाई अभियान चलाया और समाज में अपने अमूल्य योगदान हेतु आजीवन संघर्षरत रहे महान विभूतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
उतराखंड कला एवं साहित्यिक मंच से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने जनता से अपील की है
कि दिनांक 18 अगस्त को पहाड़ के गांधी को श्रद्धांजलि देने हेतु अमन लॉज चमियाला में अधिक से अधिक संख्या श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित होने का कष्ट करें।