माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग और चयन बोर्ड का विरोध भी समर्थन भी
टिहरी गढ़वाल 29 अगस्त। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती के लिए उ0 मा0 शि0 सेवा आयोग एक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड गठित करने की तैयारी में हैं। आयोग का मानना है कि सर्व भर्तियों में हो रहे घोटाले भ्रष्टाचार कौर भाई-भतीजावाद पर इससे नकेल कसेगी।
वहीं दूसरी तरफ अ०वि०प्रबंधन एसोसिएशन द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। हालांकि इन विद्यालयों में तैनात वरिष्ठ शिक्षक, प्रधानाचार्य, प्राध्यापक इस मामले में खुलकर कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। लेकिन इन्हीं विद्यालयों में तैनात कुछ युवा शिक्षक/ शिक्षिकाएं सरकार और चयन बोर्ड के प्रस्ताव का स्वागत करते नजर आ रहे है और इसे शिक्षा विभाग का एक सराहनीय प्रयास बता रहे।
अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत युवा, शिक्षकों का कहना है कि इस प्रयास से इन विद्यालयों की स्थिति में आशानुकूल सुधार देखने को मिलेगा। वहीं रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लंबा इंतजार नहीं करना होगा। जिससे कि छात्रों के शैक्षणिक स्तर में सुधार आएगा ।