जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एनएच-94 पर आपदा प्रभावित क्षेत्र बगड़धार, कुमारखेड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एनएच-94 पर आपदा प्रभावित क्षेत्र बगड़धार, कुमारखेड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 30 अगस्त, 2023। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को एनएच-94 पर आपदा प्रभावित क्षेत्र बगड़धार, चाचा भतीजा होटल के समीप, कुमारखेड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया तथा कार्यदाई संस्था को एनएच-94 पर भूस्खलन वाले स्थानों से शीघ्र मलवा हटाने एवं सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए।

डीएम मयूर दीक्षित

जिलाधिकारी द्वारा नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत भूधंसाव वाले क्षेत्र कुमारखेडा वार्ड नम्बर 01 का निरीक्षण तथा दरारों को लेकर भूवैज्ञानिक रिपोर्ट का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने तहसीलदार से दरार वाले चिन्हित घरों की जानकारी लेते हुए राजस्व एवं माइनिंग टीम को पहले की रिपोर्ट का अध्यन कर आज ही सर्वे करने के निर्देश दिए गए। साथ ही दरारों को लेकर माह में चार बार वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करने, रोड़ पर दरारों को लेकर मेजरमेंट कर डॉक्यूमेंटेशन करने करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने एसडीएम नरेंद्रनगर को निर्देश दिए कि लोगों को कोई दिक्कत न हो, कोई सुरक्षात्मक कार्य किया जाना है, या कोई संवेदनशील घर के लोगों को शिफ्ट किया जाना है, कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर एसडीएम देवेंद्र नेगी, अधिशासी अभियंता लोनिवि, तहसीलदार ए.पी. उनियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories