विविध न्यूज़

राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी में शैक्षणिक भवन का लोकार्पण

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद समाचार * विद्यापीठ गुप्तकाशी, 04 जनवरी 2020

  • उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा रूसा के निर्मित शैक्षणिक भवन का लोकार्पण
  • 341 लाख की लागत से स्वीकृत मुख्य भवन का शिलान्यास

शनिवार 4 जनवरी को गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी (विद्यापीठ) में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत, रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी और केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया। साथ ही अतिथियों ने शहीदों को याद करते हुये शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित की।

यह खबर: “राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में इ-गवर्नेंस पर कार्यशालाभी पढ़ें

इस अवसर पर उन्होंने राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी (विद्यापीठ), रुद्रप्रयाग में राजकीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा ) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा 69.84 लाख लागत से निर्मित अध्ययन कक्षाओं की बिल्डिंग का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में राज्य सेक्टर उत्तराखंड शासन के अंतर्गत स्वीकृत 341 लाख की लागत से बनने वाले मुख्य भवन का शिलान्यास भी किया।


यह खबर: “राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में ई-लर्निंग एवं ई-कन्टेंट डेवलपमेन्ट पर कार्यशाला
भी पढ़ें

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 डॉ0 पी एस जगवान ने सभी का स्वागत किया और बताया कि प्रस्तावित तीन मंजिले मुख्य भवन में प्रशासनिक विभाग, कक्षायें, पुस्तकालय, सेमिनार हॉल, छात्र-छात्राओं के लिए कॉमन रूम्स का निर्माण होगा।   

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक (केदारनाथ) मनोज रावत, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी जी, रुद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल जी, पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, पूर्व उपाध्यक्ष युवा कल्याण, वर्तमान बाबा केदारनाथ नगर पंचायत सदस्य, समस्त महाविद्यालय प्रशासन, कार्यकर्ता, प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

यह खबर: महाविद्यालय नरेंद्रनगर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
भी पढ़ें

अन्य सम्बंधित खबरें भी पढ़ें:


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!