DGP ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया जनपद स्मार्ट एंड इंटेलिजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन
टिहरी गढ़वाल 15 सितम्बर। जनपद के स्मार्ट एंड इंटेलिजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। वर्तमान में कस्बा नई टिहरी में 29 महत्वपूर्ण स्थानों को चयनित करते हुए 50 FIX सी०सी०टी०वी० कैमरे अधिष्ठापित किये हैं, जिन्हें स्मार्ट इन्टेलिजेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, नई टिहरी में मॉनिटर किया जा रहा है।
साथ ही स्मार्ट इन्टेलिजेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर टिहरी में मुनिकीरेती, चम्बा एवं नरेन्द्रनगर के 63 सी०सी०टी०वी० कैमरों का भी एक्सेस किया जाना है।स्मार्ट इन्टेलिजेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर टिहरी में वर्तमान में मुनिकीरेती के 30 सी०टी०वी० कैमरों को इन्टीग्रेट किया जा चुका है।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री के०के० मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक श्री जे0 आर0 जोशी, CO OPS श्रीमती ओशिन जोशी, प्रतिसार निरीक्षक श्री सिद्धार्थ कुकरेती, प्रभारी निरीक्षक श्री चंद्र भान सिंह अधिकारी, वाचक श्री प्रदीप पंत, PRO श्री प्रविंदर रावत, निरीक्षक अभिसूचना श्री लक्ष्मण नेगी, स्टेनो श्री प्रेम बाबू एवं प्रभारी संचार शाखा श्री मनीष ममंगाई व अन्य लोग मौजूद रहे।