“अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस” का आयोजन किया गया
रुद्रप्रयाग 15 सितम्बर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि , रुद्रप्रयाग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस” का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सीताराम नैथानी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए लोकतंत्र के संदर्भ में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री रवि रंजन सचिव/ सिविल जज ( सीनियर डिविजन) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , रुद्रप्रयाग ने अपने वक्तव्य में कहा की लोकतंत्र का अर्थ समानता से है । लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा जब न्यायपालिका स्वतंत्र होगी।लोकतंत्र को बचाना सभी का कर्तव्य है। इसके साथ ही उन्होंने मोटर वाहन प्रतिकर विधि से संबंधित जानकारी भी दी।
एडवोकेट श्रीमती यशोदा खत्री ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एवम प्राधिकरण के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया ।
इस अवसर पर प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर ममता थपलियाल की लिखी NEP पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तक “प्राचीन एवं भक्तिकालीन काव्य” का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर कनिका बड़वाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक,कर्मचारी एवम छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।