दिव्यांग शिविर में 40 ने कराया पंजीकरण, 9 दिव्यांग प्रमाण पत्र किए जारी
टिहरी गढ़वाल 13अक्टूबर। समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नगर पालिका मुनिकीरेती ऋषिकेश में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने बताया कि शिविर में 40 लोगों द्वारा पंजीकरण किया गया तथा मानसिक -01 , हड्डि ऑर्थो – 06, आँख -02, समेत 09 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए । 15 लोगों को छड़ी प्रदान की गई। 06 UDID कार्ड के आवेदन प्राप्त किया गया तथा 32 वृद्धा पेंशन, 01किसान पेंशन, 12 विधवा पेंशन, 14 दिव्यांग पेंशन आदि का सत्यापन किया गया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी नितिका तड़ियाल, श्री सत्यपाल सिंह थलवाल प्रदेश अध्यक्ष नंदा देवी निर्धन दिव्यांग कल्याण असोसिएशन सोसायटी टिहरी गढ़वाल। प्रधान सहायक राजेश चौहान सहायक प्रबंधन दिगम्बर सजवाण, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर विनय ,डॉक्टर वरुण रावत, डॉक्टर मोइन खान, एवं वरिष्ठ सहायक रजत आदि उपस्थित थे।