Ad Image

खुशखबर: धार्मिक स्थलों के साथ नौ ज्योर्तिलिंगों के दर्शन करें मात्र 12285 रुपये में

खुशखबर: धार्मिक स्थलों के साथ नौ ज्योर्तिलिंगों के दर्शन करें मात्र 12285 रुपये में
Please click to share News

अगर आप धार्मिक स्थलों के भ्रमण की इच्छा रखते हैं तो

गढ़ निनाद समाचार * नई टिहरी देहरादून, 7 जनवरी 2020

भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम आपकी इस इच्छा को मात्र 12285 रुपये में करने जा रहा है। निगम हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अपनी दूसरी भारत दर्शन ट्रेन चलाने जा रहा है। इसके तहत दक्षिण भारत के कई राज्यों में धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। भारत दर्शन ट्रेन 15 फरवरी को हरिद्वार से रवाना होगी और 13 दिनों की यात्रा के बाद 27 फरवरी को हरिद्वार लौट कर आएगी।

भारत दर्शन यात्रा के दौरान यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरै, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, रेणिगुंटा समेत कई शहराें में स्थित धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इस ट्रेन से तीर्थयात्री देश के नौ ज्योर्तिलिंगों के साथ ही मीनाक्षी मंदिर, कोवलम का समुद्र तट, पद्मनाथ मंदिर, रेणिगुंटा स्थित रंगनाथस्वामी मंदिर, तिरुपति मंदिर, पद्मावती मंदिर और मल्लिकार्जुन जैसे धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। यात्रियों को ट्रेन में गैर वातानुकूलित शयनयान में टिकट, रात्रि में ठहरने वाले स्थान पर गैर वातानुकूलित कमरे, बसों में मुफ्त यात्रा, यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन, पर्यटक स्थलों के भ्रमण की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

ट्रेन हरिद्वार से रुड़की, देवबंद, मुज़फ़्फरनगर, मेरठ कैंट, गाज़ियाबाद, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, होते हुए  रामेश्वरम मदुरै, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, रेणिगुंटा, कुरनूल होते हुए जयपुर आएगी। आईआरसीटीसी के स्टेशन अधिकारी अमित राणा के अनुसार भारत दर्शन यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग आईआरसीटीसी से 8595930962, 8595930980, 8595930955, 8595930952 पर संपर्क कर सकते हैं।


Please click to share News

admin

Related News Stories