राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ डीएम ने ली बैठक
देहरादून 01 नवम्बर 2023। मा. राष्ट्रपति जी भारत के 07 से 09 नवम्बर 2023 तक जनपद देहरादून में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मा0राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद में आवागमन रूट एवं कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि एवं एनएच के अधिकारियों को आवागमन रूट को सुगम एवं गढ्ढामुक्त रखने तथा विद्युत विभाग को झूलती तारों को ठीक करने, वन विभाग को रूट पर पेड़ों की लोपिंग एवं गिरासू पेड़ों को काटने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को आवागमन रूट सहित राज्य स्थापना दिवस हेतु बनाए गए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था तथा विभागीय अधिाकारियों को अन्य व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीटिंग प्लान सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण कर लिया जाए। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग एवं अन्य व्यवस्थाओं को आपसी समन्वय से पूर्ण करें। उन्होंने नगर निगम को सफाई व्यवस्था बनाने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यक्रम स्थल, आवागमन के दौरान मय चिकित्सक एम्बुलेस तैनात रखने तथा विद्युत विभाग को कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून वैभव सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, उप जिलाधिकारी सदर नन्दन कुमार आईएएस, संयुक्त सचिव एमडीडीए रजा अब्बास, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, उप जिलाधिकारी चकराता हरगिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के.एस नेगी, उप नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून गोपाल राम बिनवान, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहर, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, होमगार्ड कमाण्डेंट राहुल सचान, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर कुलियाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।