Ad Image

आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाने आयें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजा

आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाने आयें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 नवम्बर। विकास खंड चम्बा के अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में प्रतिदिन आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे हैं । गजा अस्पताल में कार्यरत डा . साक्षी मखलोगा ने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड नहीं बनाये हैं वह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में सुबह 8बजे से 2बजे तक आकर वार्ड ब्वाय राम प्रकाश भट्ट एवं ए.एन.एम.अनुपमा सकलानी व रेखा रानी से स्वास्थ्य कार्ड बनवा सकते हैं। जिससे ग्रामीणों को उपचार में लाभ मिल सके।

फार्मासिस्ट कैलाश चन्द्र चमोली ने कहा कि अस्पताल में आ कर खून जांच सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं । अस्पताल में आये रोगी विक्रम सिंह रावत निवासी ग्राम तुंगोली ने कहा कि वह अस्पताल कर्मियों के कुशल व्यवहार के कारण यहां पर प्लास्टर कटाने आये हैं । यहां पर ऐलौपैथिक डा साक्षी मखलोगा, अमिता डोगरा , आयुर्वेदिक चिकित्सा हेतु डा. आशीष डिमरी के अलावा फार्मासिस्ट कैलाश चन्द्र चमोली, वार्ड ब्वाय रामप्रकाश भट्ट, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट यशबीर पंवार, ए एन एम अनुपमा सकलानी, रेखा रानी , एम पी डब्लू सुदामा जोशी व सफाई कर्मी संतलाल कार्यरत हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories