विकसित भारत संकल्प यात्रा के अनुश्रवण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक
टिहरी गढ़वाल 22 दिसम्बर, 2023। सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखण्ड शासन दीपक कुमार ने गुरूवार को लोक निर्माण विभाग देवप्रयाग के विश्राम गृह में ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ हमारा संकल्प ‘‘अनुशासित प्रदेश एवं भयमुक्त समाज‘‘ के प्रभावी क्रियान्वयन, निगरान एवं समीक्षा के साथ-साथ ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के अनुश्रवण हेतु तहसील/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी कार्मिकों के साथ बैठक की गयी।
सचिव श्री कुमार द्वारा विभाग में गतिमान कार्यक्रमों एवं योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी, जिसमें मुख्यमंत्री घोषणाओं को पूर्ण कराये जाने, सी.एम. हैल्प लाईन मे दर्ज शिकायतों को ससमय निस्तारित करने, एन.आर.एल.एम., पी.एम.ए.वाई., जल जीवन मिशन, विद्यालयों में शौचालयों को कार्यात्मक ( Functional ) बनाने, जंगली जानवरों से कृषि को हो रहे नुक्सान से बचाव, उद्यानीकरण को बढ़वा, साइबर क्राइम से बचाव हेतु जागरूकता वर्कसाप का आयोजन आदि विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गयी। सभी विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि विभागों मे चल कार्यों को पूर्ण किये जाने में आ रही समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारित कर लिया जाए एवं विभागों द्वारा कार्यों को जनवरी-फरवरी 2023 तक प्रत्येक दशा में प्राथर्मिकता के आधार पर पूर्ण करा लिया जाए।
बैठक में तहसीलदार देवप्रयाग, खण्ड विकास अधिकारी देवप्रयाग, जिला पर्यटन अधिकारी टिहरी गढ़वाल, सहायक अभियन्ता-लो०नि०वि०, पी०एम०जी०एस०वाई०, जल निगम, जल संस्थान, ग्रामीण निर्माण विभाग घनसाली, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी कीर्तिनगर, खण्ड शिक्षा अधिकारी देवप्रयाग, वन क्षेत्राधिकारी देवप्रयाग, थानाध्यक्ष देवप्रयाग, बाल विकास परियोजना अधिकारी हिण्डोलाखाल, सहायक खण्ड विकास अधिकारी कीर्तिनगर, अपर सहायक अभियन्ता/कनिष्ठ अभियन्ता लो०नि०वि० देवप्रयाग आदि उपस्थित रहे।