छात्र-छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता योजना के बारे में दी जानकारी
रुद्रप्रयाग 23 दिसम्बर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनि, रुद्रप्रयाग मे छात्र-छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। आज दिनांक 23 दिसंबर को महाविद्यालय में उच्च शिक्षा तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में संचालित इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ विष्णु कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करने के साथ साथ उद्यमिता की आवश्यकता तथा वर्तमान समय में प्रासंगिकता को सफल उद्यमियों का उदाहरण दे कर बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सीताराम नैथानी ने कहा कि रोजगार के लिए छात्र-छात्राओं को इधर-उधर न जाकर स्वयं के रोजगार विकसित करने का प्रयास करना चाहिए। समिति के सदस्य डॉ राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में नौकरियों के अवसर सीमित हैं इसलिए यह जरूरी है कि स्वरोजगार की ओर बढ़ा जाए तथा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला होना चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ ममता भट्ट ने विशेष रूप से छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जिससे वह आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार एवं प्रदेश के विकास में अपनी सहभागिता प्रदान कर सकती हैं। कार्यक्रम में बीएड विभाग के डॉ सुनील भट्ट, डॉ अरविंद सजवान, डॉ जितेंद्र रावत, डॉ प्रमोद रावत उपस्थित रहे।