रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सजे मंदिर, भजन कीर्तन का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 20 जनवरी, 2024। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को जनपद के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा, रामचरितमानस, भजन कीर्तन, भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर द्वारा अयोध्या में होने वाले राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शहर एवं राधा कृष्ण मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया ।
रविवार को एसडीएम टिहरी संदीप कुमार ने गीता भवन, दुर्गा मंदिर आदि मंदिरों में जाकर साफ सफाई और तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के द्वारा सभी मंदिरों में साफ सफाई पाई गई तथा मंदिरों को भव्य रूप में सजाया गया है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टिहरी एच. एस रौतेला सहित अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
विशेष स्वच्छता अभियान के तहत एएमए जिला पंचायत टिहरी के तत्वाधान में ग्रामीण बाजारों में साफ सफाई की गई।
नगर पालिका परिषद चंबा द्वारा अयोध्या मैं श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत नगर में स्थित सभी मंदिरों धार्मिक स्थलों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कर्म में रविवार को वार्ड संख्या 05 ब्लॉक रोड चंबा में वाल्मीकि मंदिर के आस पास स्थानीय लोगों की सहभागिता से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देवप्रयाग स्थित प्राचीन भगवान रघुनाथ मंदिर में भजन कीर्तन, हवन यज्ञ, रामभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही एलईडी स्क्रीन के माध्यम से राम जन्म भूमि अयोध्या का सीधा प्रसारण किया जायेगा।
इसके साथ ही दीपोत्सव किया जायेगा। जनपद मुख्यालय बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में भी राम जन्म भूमि अयोध्या का सीधा प्रसारण तथा राम भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। सिद्धपीठ मां सुरकुंडा देवी, मां कुंजापुरी देवी तथा मां चंद्रबदनी देवी मंदिर में दीपोत्सव किया जायेगा।