महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राजनीति विज्ञान विभाग ने विभागीय परिषद का गठन किया
रुद्रप्रयाग 2 फरवरी। राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन किया गया।जिसमे अध्यक्ष के पद पर धर्मेंद्र सिंह MA प्रथम सेमेस्टर, उपाध्यक्ष के पद पर दीक्षा BA द्वितीय सेमेस्टर, सचिव के पद पर मोनिका रावत MA प्रथम सेमेस्टर, सह-सचिव पद पर दिव्या भंडारी BA द्वितीय सेमेस्टर, सांस्कृतिक सचिव पद पर साक्षी BA द्वितीय सेमेस्टर को चुना गया। सदस्यों में प्रीति MA प्रथम सेमेस्टर, नंदिता राज MA प्रथम सेमेस्टर, ज्योति बिष्ट BA द्वितीय सेमेस्टर, कीर्ति BA द्वितीय सेमेस्टर को चुना गया।
राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दलीप सिंह ने छात्र छात्राओं को विभागीय परिषद के गतिविधियों से अवगत करवाया और सभी को विभागीय परिषद में में सक्रिय रहने को कहा। इस अवसर में राजनीति विज्ञान विभाग के समस्त छात्र छात्राएं और प्राध्यापक मौजूद रहें।