मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश
देहरादून 14 फरवरी । मुख्यमंत्री श्री पुरस्कार सिंह धामी ने आज सचिवालय में पर्यटन, पेयजल, जलागम प्रबंधन, वन, नगर विकास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा कौशल विकास एवं सेवा योजना के अंतर्गत संचालित एवं प्रस्तावित बाह्य सहायतित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए ।बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में योजनाओं की सुचारु रुप से मॉनिटरिंग के साथ ही सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। जो भी कार्यदायी संस्था कार्यों के प्रति उदासीन रहेगी उस पर त्वरित कार्रवाई कि जाएगी। उन्होंने कहा हमारी सरकार जनता को बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ राज्य के समग्र एवं सुनियोजित विकास हेतु तेज गति से कार्य कर रही है। हम बहुआयामी विकास को आधार बनाते हुए उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।