जिला मुख्यालय पर गरजीं आशा कार्यकर्त्री, मानदेय बढ़ाने को दिया ज्ञापन
टिहरी गढ़वाल 16 फरवरी । शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकर्त्री यूनियन जिला स्तरीय ने नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमें बड़ी संख्या में आशा स्वास्थ्य कार्यक्रत्रियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया।
राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में मोटर वा अधिनियम 2023 को तत्काल प्रभाव से रद्द करने, श्रम संहिता में 12 घंटे काम करने के आदेश को रद्द करने, न्यूनतम वेतन 26 हजार घोषित करने, किसानों के हितों के लिए एमएसपी पर कानून बनाने, बिजली बिल 2022 वापस लेकर स्मार्ट मीटर न लगाये जाने, बैंक, बीमा, रक्षा, पोस्टल, रेलवे सहित सार्वजनिक संस्थानों निगमीकरण व निजीकरण न करने, आयुद्य निर्माण पूरी तरह से सरकार के अधीन करने,पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की गई है।
इसके अलावा भवन व सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों को शामिल करने, जिला अस्पताल बौराड़ी में स्थाई तौर पर अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू करने तथा जिला अस्पताल में आशा घर फिर से शुरू करने आदि की मांग की गई है।
इस मौके पर जयप्रकाश पांडे, चिंतामणि थपलियाल, अरविंद बिष्ट, नित्यानंद बहुगुणा, सफर सिंह नेगी, शिव धारी देवी, सुरेश बडोनी, कांति प्रसाद उनियाल, भगवान सिंह राणा समेत बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।