‘उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना’ के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को धनराशि हस्तांतरित की गयी
टिहरी गढ़वाल 23 फरवरी। ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टि०ग• के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ प्रातः 10 बजे ऑनलाइन माध्यम से उच्च शिक्षा विभागन्तर्गत ‘उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना’ के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों से जुड़े। जिसमें शोध हेतु चयनित लाभार्थियों को मा० मुख्यमत्री जी के द्वारा डी०बी0टी0 के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की गई ।
इस कार्यक्रम में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की युवाओं हेतु कौशल विकास योजना “गौरव” के फ्लैग ऑफ़ इवेंट, उच्च शिक्षा विभाग के साथ समझौता ज्ञापन तथा मुख्यमंत्री जी के द्वारा संवाद किया गया।
कार्यक्रम महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉo अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 दिनेश कुमार टम्टा, डॉ एम0एन0 नौडियाल, डॉ० शीतल वालिया, डॉ० सोनिया, डॉ० सृजना राणा, डॉo दिनेश नेगी, डॉ0 प्रियंका, डॉ यतिन काला तथा समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।