Ad Image

आई जी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता

आई जी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता
Please click to share News

पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा पुलिस लाईन चंबा, पुलिस कार्यालय एवं थाना नरेन्द्र नगर का किया गया वार्षिक निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल 12 मार्च । श्री करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय, द्वारा पुलिस लाईन चंबा, पुलिस कार्यालय टिहरी एवं थाना नरेन्द्र नगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया गया। टोली कमान्डरों से टोली चलवायी गई।

इसके उपरान्त पुलिस जिम, भोजनालय, शस्त्रागार व आर्म्स-अम्यूनेशन, एम टी, कम्प्यूटर कक्ष, कैश कार्यालय, का निरीक्षण किया गया व शस्त्रों के रखरखाव के बारे में भी दिशा निर्देश दिये गये। इसके उपरांत भोजनालय की साफ- सफाई, महिला एवम पुरुष कर्म0 गण बैरक का भी निरीक्षण किया गया।
➡️तत्पश्चात सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना व विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को “Employee of the Month” घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए ।

➡️आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु, शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के सभी बार्डरों पर आने-जाने वाले वाहनों की 24 घण्टे सघन चैकिंग करने हेतु निर्देश दिये गये।

➡️ लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु निरोधात्मक कार्रवाई में 107/116 crpc, की कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

➡️शस्त्रों को जमा किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा लंबित विवेचनओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए गए।

➡️ सक्रिय अपराधियों, शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा आदतन अपराधियों पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया।

➡️पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा निर्वाचन के दौरान धारा 144 का कढ़ाई से पालन करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

➡️तदोपरान्त पुलिस कार्यालय जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त शाखायों का भौतिक निरीक्षण किया गया पुलिस कार्यालय में मीडिया सेल, वाचक कार्यालय, गोपनीय शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, डीसीआरबी, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, आंकिक शाखा, अभिसूचना कार्यालय, चुनाव सेल, आदि शाखाओं का निरीक्षण किया गया। व आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये ।
➡️ निरीक्षण के दौरान श्री नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टि0ग0 श्री जे0 आर0 जोशी अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टि0 ग0, श्रीमती ओशिन जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी, श्रीमती अस्मिता ममगांई, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी, वाचक SSP , प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन एवं जनपद मुख्यालय के थाना प्रभारी/समस्त शाखा प्रभारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories