पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर की वनस्पति विज्ञान की दो छात्राओं का IMTECH चंडीगढ़ में प्रशिक्षण कार्यशाला में चयन
ऋषिकेश 19 मार्च। पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर की वनस्पति विज्ञान के छात्रा कुमारी अदिति और सपना ने (यूसर्क) उत्तराखण्ड विज्ञान एवं अनुसंधान केन्द्र, देहरादून के तत्वावधान में भारत सरकार की CSIR उत्कृष्ट प्रयोगशाला इमटैक, चण्डीगढ़ में सूक्ष्मजीव विज्ञान संस्थान में 18 से 22 मार्च तक आयोजित “Fundamentals of Molecular Biology” विषय पर कार्यशाला में चयन प्राप्त किया।
इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष और निदेशक R&D, प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि इन छात्राओं का चयन कठिन चुनौतियों के बावजूद हुआ है। यूसर्क की निदेशक, प्रो. अनिता रावत के प्रयासों से उत्तराखंड के छात्र/छात्राओं को भारत के उत्कृष्ट संस्थानों में प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इससे उनके भविष्य में बेहतर करियर के अवसर होंगे।
परिसर निदेशक, प्रो. एम एस रावत ने बताया कि छात्र-छात्राएं लगातार अंतर्राष्ट्रीय संघोष्ठियों और कार्यशालाओं में भाग ले रहे हैं और राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उत्तीर्ण हो रहे हैं।
विश्वविद्यालय के मा. कुलपति, प्रो. एन के जोशी ने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।