उद्यमिता विकास कार्यक्रम में छात्रों को उद्यमिता के महत्व की जानकारी दी
पौड़ी 20 मार्च। राजकीय महाविद्यालय पाबौ में आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) में, छात्रों को उद्यमिता के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों और विशेषज्ञों के संबोधन हुए। इसके माध्यम से उन्हें उद्यमिता कैसे एक सकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकती है, इसका ज्ञान मिला।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम में, स्थानीय उद्यमियों और विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए, जैसे कि ब्रांडिंग और पैकेजिंग, जो छात्रों को व्यापारिक जगह पर कैसे बेहतर प्रस्तुति दे सकते हैं, इसका ज्ञान दिया गया।
EDP में, छात्रों को अपने उद्यमिता आइडियाओं का विकास करने के लिए समूहों में बाँटा गया, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में काम करने का अवसर मिला।
EDP में सहयोग करने वाले विशेषज्ञों में EDII से आए मास्टर ट्रेनर और स्थानीय प्रोफेसरों का उल्लेखनीय योगदान रहा।