Ad Image

विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय के संगीतोत्सव में संस्कृति के रंग से सजी शाम

विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय के संगीतोत्सव में संस्कृति के रंग से सजी शाम
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 29 मार्च। विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय बौराडी के द्वारा आयोजित शानदार संगीतोत्सव में कलाकारों ने संस्कृति के विविध रंगों की छटा बिखेरी। कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत,कब्बाली, राग से लेकर गढ़वाली, कुमाऊंनी आदि गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। गंगा अवतरण पर आयोजित नृत्य नाटिका आर्षण का केंद्र रही।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विजय दास, एचएनबी गढ़वाल विवि की प्रो.आशा पांडे और प्रसिद्ध डोलवादक सोहन लाल को सुरगंगा कलानिधि सम्मान दिया गया।

बृहस्पतिवार को विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय की ओर से बौराड़ी में आयोजित संगीतोत्सव संध्या का मुख्य अतिथि टीएचडीसी के अपर महाप्रबंधक रविंद्र सिंह राणा, मैती मिलन परिवार के संयोजक अनुसूया नौटियाल, विक्रम सिंह कठैत ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। टीएचडीसी के एजीएम राणा ने कहा कि शहर की सांस्कृतिक शून्यता को दूर करने में सुरगंगा संगीत विद्यालय निरंतर सराहनीय कार्य कर रहा है। कहा कि किसी भी समाज की प्रगति में संस्कृति, संगीत और खेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

संस्थान के निदेशक डॉ.विकास फोंदणी ने वरिष्ठ पत्रकार विजय दास,एचएनबी गढ़वाल विवि की प्रो.आशा पांडे और प्रसिद्ध डोलवादक सोहन लाल को कला, संस्कृति, पत्रकारिता के लिए सुरगंगा कलानिधि सम्मान दिया। उन्होंने तीनों लोगों को शॉल, प्रशस्ति और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इसके बाद नतालिया भट्ट, स्वास्तिका फोंदणी, अंबिका भट्ट ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।आदित्य भट्ट, शौर्य जखमोला, नैमिष बडोनी, हिमांशु बेलवाल, दिव्यांश जखमोला ने राग बिहाग, कविता पेटवाल, मीनाक्षी सेमवाल, पिंकी रावत, अभिनव पंवार ने दादरा शैली में रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे की प्रस्तुति पर वाहवाही लूटी। सीमा नौटियाल, विजयलक्ष्मी, सूरी भारती, ममता, प्रियंका, रेशमा ने नंदा राजजात की प्रस्तुति, आयुष डोभाल ने दमादम मस्त कलंदर कव्वाली और साक्षी डोभाल राग रागे श्री गाया।

कार्यक्रम में डॉ. शैलेंद्र रावत की लिखित और डॉ. विकास फोंदणी के निर्देशित गंगा नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। जिसमें अरविंद कोहली, अर्जुन चंद्र, अमन, आयुषी जदली आदि के शानदार अभिनय से तालियां बटोरी। उन्होंने मां गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प भी किया।

इस अवसर पर हिमानी सिलोड़ी, डॉ.मनीषा भट्ट, सुमित्रा फोंदणी, मुकेश रतुड़ी, मनीष ममगाईं, सुनीता फोंदणी, अनीता नेगी, प्रीतम नेगी, धनपाल गुनसोला, चरण सिंह आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories