नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा का जन जागरूकता रैली एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजनों के साथ संपन्न
ऋषिकेश 31 मार्च। पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय परिसर, ऋषिकेश में राष्ट्रीय स्वच्छता गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार,राज्य प्रबंधक ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखंड,पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर के नमामि गंगे प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान से चलाए जा रहे हैं। नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा 16 मार्च 31 मार्च का समापन जन जागरूकता रैली एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजनों के साथ संपन्न हुआ ऋषिकेश परिसर में चल रहे हैं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मेरा संकल्प के अंतर्गत गंगा शपथ,गंगा स्वच्छता पर पेंटिंग प्रतियोगिता,क्विज प्रतियोगिता,गंगा प्रदूषण कारण एवं निवारण विषय पर भाषण प्रतियोगिता,गंगा भारत की आधारशिला विषय पर निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छ गंगा स्वच्छ जीवन एवं गंगा स्वच्छता अभियान गंगा तटों की सफाई,श्रमदान इसके अलावा वृक्षारोपण कार्यक्रम,गंगा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता,गंगा स्वच्छता संदेश-जन जागरूकता रैली आदि का आयोजन स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत किया गया और इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले सफल प्रतियोगियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस अवसर पर पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई देवप्रयाग के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने इस सफलतम आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं स्वयंसेवी और विभिन्न कार्यक्रमों में जन सहयोग का आभार व्यक्त किया