उत्तराखंडविविध न्यूज़
		
	
	
अलविदा के मौके पर मुस्लिम समुदाय ने मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की

टिहरी गढ़वाल 5 अप्रैल। अलविदा के मौके पर मुस्लिम समुदाय ने मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गयी। इस अवसर पर मस्जिद फैज ए आम में मौलाना ने और जामा मस्जिद में मौलाना असजद ने नमाज अदा की। बोलते हुए, जामा मस्जिद के इमाम मौलाना असजद ने कहा कि रमजान का महीना इबादत का महीना है। उन्होंने सभी से अल्लाह की रजा के लिए रोजा रखने, मुल्क और पूरे आलम के लिए अमन और चेन की दुआ करने के साथ ही सभी सम्पन्न लोगों से गरीबों के लिए ज़कात के रूप में अपनी आय का एक हिस्सा समय पर निकालने का आह्वान किया। इस अवसर पर जामा मस्जिद के पूर्व सदर मुशर्रफ अली ने सभी नमाजियों को अलविदा जुमा की मुबारकबाद दी।
				


