कुल्हाल चौकी के पास नदी में दिखाई दिया शव, SDRF ने किया बरामद
देहरादून 8 अप्रैल। पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि कुल्हाल चौकी के पास नदी में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एडिशनल उप निरीक्षक सुरेश तोमर के हमराह SDRF टीम में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम के डीप डाइवर आरक्षी लक्ष्मण सिंह द्वारा नदी में डीप डाइविंग करते हुए शव को बाहर निकाला। शव की पहचान शहबाज पुत्र शैरदिन, ग्राम- माजरी, देहरादून के रूप में की गई। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
Skip to content
