भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए पिरोया तिल का तेल
टिहरी गढ़वाल 25 अप्रैल। नरेंद्रनगर के राजमहल में भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के अवसर पर राजमहारानी लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में एक विशेष पूजा का आयोजन किया गया। इसमें 60 से अधिक सुहागिन महिलाएं शामिल थीं, जो मूसल-ओखली और सिलबट्टे से तिलों का तेल पिरोया।
राजपुरोहित ने पौराणिक परंपरा के अनुसार महारानी के हाथों पूजा की। इसके बाद, तिलों का तेल गाडू घड़े में भोग लगाकर पूजा की गई। इस शुभ अवसर पर महाराज और महारानी ने श्रद्धालुओं को चारों धाम की यात्रा करने की अपील की। आखिरकार, राजमहारानी और महाराज द्वारा धार्मिक केंद्रीय पंचायत को गाड़ू घड़ा सौंपा जाएगा। गाड़ू घड़ा श्री बद्री केदारनाथ समिति चेला चेतराम आश्रम ऋषिकेश में रात्री विश्राम के लिए प्रस्थान करेगा।