ऑपरेशन स्माइल टीम ने तीन गुमशुदा बच्चों को मिलवाया गया परिजनों से
टिहरी गढ़वाल 2 मई । ऑपरेशन स्माइल टीम जनपद टिहरी गढ़वाल से हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा रुड़की शहर में गुमशुदाओं की तलाश में था तो रुड़की रेलवे स्टेशन पर तीन बच्चे क्रमशः 1–अरहान उम्र 6 साल 02– अमन उम्र 4 साल वह 03–बच्ची आलिया उम्र 2 वर्ष जो के सगे भाई बहन हैं लावारिस हालत में रोते हुए मिले ।
आसपास पूछने पर कोई भी व्यक्ति उनके बारे में कुछ नहीं बता पाया । काफी मेहनत मशक्कत करने के बाद इन बच्चों के नाना सूफी इरशाद अली और माता फरीदा देवी निवासी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश मिले तीनों बच्चे सकुशल उनकी सुपुर्दगी में दिये एवम हिदायत दी गई कि बच्चों का ध्यान रखा करें। सूफी इरशाद अली और फरीदा देवी अपने बच्चों को पाकर बहुत ही खुश हुए और उन्होंने ऑपरेशन स्माइल टीम जनपद टिहरी गढ़वाल का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और भूरि भूरि प्रशंसा की यह लोग जनपद हरदोई उत्तर प्रदेश से कलियर वाले पीर बाबा की दरगाह पर दर्शन करने के लिए आये थे।