Ad Image

स्नातक प्रथम सेमेस्टर में तीनों संकायों में प्रवेश हेतु पंजीकरण शुरू-प्रो. पुष्पा नेगी

स्नातक प्रथम सेमेस्टर में तीनों संकायों में प्रवेश हेतु पंजीकरण शुरू-प्रो. पुष्पा नेगी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 03 मई, 2024। बी0ए0/बी0एस-सी0/बी0काॅम0 प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण दिनांक 30 अप्रैल, 2024 से प्रारम्भ हो चुका है।

प्रो0 पुष्पा नेगी, प्राचार्य, राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी ने बताया कि कला, विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों संकायों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पंजीकरण की प्रक्रिया दिनांक 01 मई, 2024 सेे प्रारम्भ हो चुकी है। तीनों संकायों के 19 विषयों मेें पाठ्क्रम संचालित किये जा रहे हैं। जिसमें प्रत्येक विषय के अनुभवी प्राध्यापक नियुक्त हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय पूर्ण रूप से वाई-फाई, कैन्टीन, कम्प्यूटर लैब की सुविधाओं, पुस्तकालय में उच्चस्तरीय पुस्तकें एवं शोध पत्रिकाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की पत्रिकाओं के साथ वाचनालय की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही आई.टी. लैब भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो कि शीध्र ही तैयार हो जायेगा। वर्तमान समय में इस महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियाॅ जैसे राष्ट्रीय सेवा योजना, कैरियर काॅउन्सिल एवं प्लसमेेन्ट सेल, रोवर-रेंजर्स, रेडक्रास सोसाईटी के साथ-साथ बहुउद्दशीय हाॅल में इन्डोर खेलों की सुविधा उपलब्ध है।
प्राचार्या ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश पंजीकरण हेतु संकायवार समितियाॅ गठित की गयी है। जिसमें डाॅ0 दिनेश कुमार वर्मा, कला, डाॅ0 वी0पी0 सेमवाल, विज्ञान एवं डाॅ0 सत्येन्द्र कुमार, वाणिज्य के साथ समर्थ पोर्टल को संचालित करने हेतु डाॅ0 नवीन सिंह रावत को संयोजक नियुक्त किया गया हैं। प्राचार्य द्वारा नियुक्त संयोजकों को छात्र/छात्राओं के अधिक से अधिक पंजीकरण हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में महाविद्यालय के चीफ प्रोक्टर प्रो0 डी0पी0एस0 भण्डारी, डाॅ0 वी0पी0 सेमवाल, डाॅ0 दिनेश कुमार वर्मा एवं डाॅ0 सत्येन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories