कीर्ति नगर रेंज द्वारा चारधाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों को बीड़ी सिगरेट आदि जंगलों में न फेंकने की दी जा रही है सलाह
जनसाधारण भी कर रहा वन विभाग की तारीफ
टिहरी गढ़वाल 16 मई 2024। वन क्षेत्राधिकारी कीर्तिनगर रेंज श्री बुद्धि प्रकाश ने बताया कि कीर्तिनगर रेंज के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 58 में मोबाइल क्रू-स्टेशन टीम द्वारा प्रचार प्रसार व जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। चारधाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों को बीड़ी सिगरेट आदि जंगलों में न फेंकने की सलाह दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों से जनसंपर्क कर ग्रामीणों को अपने नाप खेतों में आड़े, कृषि अपशिष्ट पदार्थ न जलाने हेतु समझाया जा रहा है। क्योंकि तापमान में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण नाप खेतों से आग जंगलों में फैलकर विकराल रूप धारण कर लेती है जिसे नियंत्रित करने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जनसाधारण की वन विभाग के प्रति प्रतिक्रिया
वन विभाग द्वारा दिन रात की कड़ी मेहनत को देखते हुए स्थानीय लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं। मलेथा के स्थानीय निवासी कमल भाई जो मलेथा श्रीनगर में “कमल भाई नींबू, पानी वाले” के नाम से जाने जाते हैं उनके द्वारा वन विभाग कीर्तिनगर द्वारा वनाग्नि रोकने हेतु किये जा रहे प्रयासों व वन विभाग द्वारा किये जा रहे प्रचार प्रसार व जन जागरूकता अभियान पर अपनी बेबाक विचार व्यक्त किये गये । सुनिये कमल भाई नींबू पानी वालों ने क्या कहा-
उनका कहना है कि वन विभाग रात दिन वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है। यात्रियों को भी चलती गाड़ी से माचिस की तेली, बीड़ी सिगरेट जंगल की ओर न फेंकने की सलाह दी जा रही है।