Ad Image

टिहरी पुलिस ने 19 किलो 100 ग्राम अवैध डोड़ा पोस्त के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

टिहरी पुलिस ने 19 किलो 100 ग्राम अवैध डोड़ा पोस्त के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 18 मई 2024। जनपद टिहरी गढ़वाल में अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैम्पटी पुलिस ने 17 मई 2024 को शाम 6:10 बजे एक अभियुक्त नाजिम हसन को गिरफ्तार किया।

अभियुक्त को चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान नैनबाग चौकी के पास से 19 किलो 100 ग्राम अवैध डोड़ा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया। नाजिम हसन मोटर साईकिल स्पलेंडर संख्या HR 71 L- 8418 पर सवार था।

अभियुक्त नाजिम हसन (34 वर्ष) पुत्र मोहम्मद यासीन, निवासी ग्राम पलहौड़ी, थाना माजरा, तहसील पोंटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के खिलाफ थाना कैम्पटी पर मु0अ0सं0 11/2024 धारा-8/15/60 N.D.P.S. एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसके विरुद्ध थाना माजरा हिमाचल प्रदेश में भी एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। नाजिम हसन एक आदतन तथा शातिर किस्म का अपराधी है। नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • नाम: नाजिम हसन
  • पिता का नाम: मोहम्मद यासीन
  • निवासी: ग्राम पलहौड़ी, थाना माजरा, तहसील पोंटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश
  • उम्र: 34 वर्ष

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

  1. थानाध्यक्ष अमित शर्मा
  2. उप निरीक्षक प्रशिक्षु राकेश डिमरी
  3. अ0उ0नि प्रमोद रावत, चौकी नैनबाग, कैम्पटी, टिहरी गढ़वाल
  4. हे0का0150 अकबर अली, चौकी नैनबाग, थाना कैम्पटी, टिहरी गढ़वाल
  5. कांस्टेबल 186 ना0पु0 राजेंद्र नेगी, चौकी नैनबाग

पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगेगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories