नमामि गंगे समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन
टिहरी गढ़वाल, 22 मई 2024 । आज ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में नमामि गंगे समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नामामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार और डॉ. दिनेश कुमार टम्टा ने प्राचार्या महोदया डॉ. अर्चना धपवाल को एक लेमन ग्रास का पौधा भेंट किया। इसके बाद विभागाध्यक्ष डॉ. आदिल कुरेशी ने जैव विविधता पर व्याख्यान दिया।
नमामि गंगे समिति द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसका पुरस्कार वितरण 24 मई 2024 को होगा। इस मौके पर प्राचार्या डॉ. अर्चना धपवाल ने छात्रों को जैव विविधता को संतुलित रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुबोध कुमार ने किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार टम्टा भी उपस्थित रहे।