Ad Image

जिलाधिकारी सोनिका ने लिया चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का जायजा, यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं के दिए निर्देश

जिलाधिकारी सोनिका ने लिया चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का जायजा, यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं के दिए निर्देश
Please click to share News

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिकेश में बनाए गए चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने ट्रांजिट कैम्प में यात्रियों से वार्ता की और उनका हालचाल जाना।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों हेतु समुचित मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, भोजन, शौचालय आदि व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों के ठहरने हेतु निशुल्क व्यवस्था बनाई गई है। जिलाधिकारी ने ट्रांजिट कैंप में सफाई व्यवस्था देखी और नगर निगम के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित यात्रा हेतु सुगम व्यवस्था बनाने तथा यात्रियों को व्यवस्थित यात्रा हेतु शासन-प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओं का पालन करते हुए सहयोगी अपेक्षा की। यात्रियों को ट्रांजिट कैम्प परिसर सहित चिन्हित विश्राम स्थलों पर ठहराया गया है।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी, सहित पुलिस के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories