पालिका प्रकाशित करवा रही प्लास्टिक मुक्त संदेश वाले निमंत्रण कार्ड
पालिका प्रकाशित करवा रही शादी कार्ड, निमंत्रण पत्र पर प्लास्टिक मुक्त का संदेश
गढ़ निनाद समाचार, 18 जनवरी 2020
नई टिहरी: नगर पालिका परिषद नई टिहरी द्वारा ‘प्लास्टिक को मिटाना है, पर्यावरण को बचाना है’ के लिए एक अभिनव पहल करते हुए नगर वासियों के सहयोग से शादी एवं अन्य कार्यक्रम के लिए दिए जाने वाले कार्ड एवं निमंत्रण पत्र पर प्लास्टिक मुक्त का संदेश प्रकाशित करवाया जा रहा है।
पालिका की अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृशाली, अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सिंह सजवाण एवं समस्त सभासदगणों के प्रयासों से पालिका क्षेत्र अंतर्गत सिंगल यूज़ प्लास्टिक पूर्ण तया प्रतिबंधित किया गया है। जिसमें सभी नगर वासियों, व्यापारियों, समाजसेवी संगठनों एवं मीडिया कर्मियों द्वारा पूरा सहयोग मिल रहा है।
नई टिहरी नगर को स्वच्छ सुंदर एवं पर्यटक नगरी के रूप में विकसित किए जाने की कार्य योजना तैयार की गई है। पालिका द्वारा स्वच्छता की दृष्टि से सभी वार्डों में जैविक एवं अजैविक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है तथा कूड़ा कलेक्शन में लगे समस्त वाहनों पर GPS सिस्टम लगाया गया है जिसके माध्यम से कार्य की निगरानी की जा रही है।