Ad Image

देहरादून जिला योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल प्रस्तावित परिव्यय 9948.10 करोड़ धनराशि का अनुमोदन

देहरादून जिला योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल प्रस्तावित परिव्यय 9948.10 करोड़ धनराशि का अनुमोदन
Please click to share News

देहरादून 14 जून 2024। प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून श्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में मंथन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। समिति द्वारा जिला योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद के लिए कुल प्रस्तावित परिव्यय 9948.10 करोड़ धनराशि का अनुमोदन किया गया।

बैठक में माननीय मंत्री द्वारा जिला योजना 2023-24 के कार्यों/प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को जलसंरक्षण, कृषि, उद्यान एवं रोजगारपरक योजनाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कहा कि जंगलों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने हेतु मानव को वनों एवं जंगलों से जोड़ा जाना आवश्यक है, इसके लिए वन पंचायतों में वन भूमि पर काश्त किये जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों /समिति के सदस्यों की मांग पर वन विभाग क्षेत्रान्तर्गत मार्गों के सुधारीकरण हेतु वन विभाग के अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा वन विभाग वन क्षेत्रों से लगे गांव, आदि स्थानों में जंगली जानवरों से फसलों को बचाव एवं मानव संर्घ को कम किये जाने हेतु फैंसिंग कराने की मांग पर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

समिति की बैठक में पेयजल निगम, जल संस्थान के अधिकारियों को भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिए। माननीय मंत्री ने पर्यटन विभाग के अधिकारी को निर्देशित दिए कि जनपद में 05 वर्ष में 10 डेस्टिनेशन बनाने का लक्ष्य रखें, इसके लिए प्रत्येक वर्ष 02 पर्यटन डेस्टिनेशन विकसित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना को प्रस्तावित करते समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए क्षेत्र की वास्तविक जरूरतों के अुनसार योजनाओं का चयन करते हुए उनका निर्धारित समयान्तर्गत प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए तथा योजना व्यवहारिक हो तथा धरातल पर दिखें। बैठक में माननीय विधायकगणों, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायतों द्वारा क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव माननीय प्रभारी मंत्री जी को दिए गए।
जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय प्रभारी मंत्री एवं विधायकगणों द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उनका परिपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने से पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा कर ली जाए कि व्यवहारिक एवं प्रभावी जिला योजना तैयार करते हुए योजना को धरातल पर उतारा जा सके। उन्होनें बताया कि जनपद देहरादून की जिला योजना वर्ष 2023-24 को शत् प्रतिशत् प्रगति रही है। उन्होंने माननीय प्रभारी मंत्री एवं बैठक में प्रतिभाग करने वाले सांसद, मा0 विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने गत वर्ष जिला योजनान्तर्गत किये गए कार्यों की जानकारी से माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यगणों को आवगत कराया, तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्रस्तावित जिला योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों द्वारा विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

बैठक में मा0 राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मा0 विधायक कैन्ट सविता कपूर, माननीय विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर, रायपुर उमेश शर्मा काऊ, चकराता प्रीतम सिंह,डोईवाला बृजभूषण गैरोला, ब्लाक प्रमुख कालसी मठौर सिंह चौहान, चकराता श्रीमती निधि राणा, डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल,सहसपुर श्रीमती सीमा,रायपुर श्रीतमी ममता, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती अनिता, रिहाना खातून, श्रीमती रीना रांगड़, सहित जनप्रतिनिधि एवं उनके प्रतिनिधि उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून गौरव कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत गिरि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, अधि0अभि0 लोनिवि जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, सहायक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पी.एस भण्डारी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories