Ad Image

ऋषिकेश में मानसून की तैयारियों के तहत नालों की सफाई अभियान तेज

ऋषिकेश में मानसून की तैयारियों के तहत नालों की सफाई अभियान तेज
Please click to share News

ऋषिकेश, 24 जून 2024: मानसून को ध्यान में रखते हुए ऋषिकेश नगर के सभी नालों की तली झाड़ सफाई का कार्य विगत एक माह से जोरों पर चल रहा है। इस अभियान के तहत 10 बड़े नालों की सफाई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से की जा रही है, जबकि छोटे नालों की सफाई नियमित रूप से नाला गैंग द्वारा की जा रही है।

सोमवार को हरिद्वार रोड, डिग्री कॉलेज के सामने, भारद्वाज हॉस्पिटल के सामने और परशुराम चौक के पास नालों की सफाई करवाई गई। नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी और सहायक नगर आयुक्त श्री चंद्रकांत भट्ट ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु को देखते हुए सफाई कार्य में तेजी लाई जाए और सभी नालों को एक सप्ताह के भीतर पूरी तरह से साफ किया जाए। निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा और सफाई नायक विनेश भी मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories