यहां बरसाती नाला उफान पर: कई वाहन बहे, SDRF की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला
हरिद्वार 29 जून । जिले के खड़खड़ी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक बरसाती नाला अचानक उफान पर आ गया, जिससे कई वाहन बहकर गंगा नदी में चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF (State Disaster Response Force) की टीम, अपर उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र धस्माना के नेतृत्व में, तुरंत मौके पर पहुँची।
SDRF टीम ने मौके पर पहुँचकर फंसे वाहनों को सुरक्षित निकालने का कार्य शुरू किया। उन्होंने क्रेन की सहायता से नदी में फंसी एक कार को बाहर निकाला। फिलहाल, इस घटना से किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
एसडीआरएफ टीम के तत्पर प्रयासों से बड़ी हानि होने से बचा लिया गया। क्षेत्र में सुरक्षा और बचाव कार्य लगातार जारी है, और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और नालों के पास जाने से बचें।