Ad Image

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी ने मनाया 37वां स्थापना दिवस समारोह

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी ने मनाया 37वां स्थापना दिवस समारोह
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 12 जुलाई 2024। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी कॉम्प्लेक्स ने 37वां स्थापना दिवस समारोह धूम-धाम से मनाया। टीएचडीसीआईएल के बहुउद्देशीय भवन प्रांगण में स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी द्वारा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के ध्वज का ध्वजारोहण कर किया गया एवं सी.आई.एस.एफ. के जवानों द्वारा दी गई गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी ली ।

इस मौके पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड श्री आर.के विश्नोई ने कॉर्पोरेट कार्यालय ऋषिकेश से सीधे प्रसारण के माध्यम से सभी यूनिटों के कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए 37वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री एल.पी. जोशी अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) ने उपस्थित सभी कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को 37वें स्थापना दिवस कि बधाई देते हुए कहा कि टिहरी बांध परियोजना एवं कोटेश्वर बांध परियोजना का निर्माण आप सभी एवं स्थानीय जनता के सहयोग से निश्चित समय पर पूर्ण किया गया । द्वितीय चरण के तहत पी.एस.पी. परियोजना का निर्माण अंतिम दौर में है और अतिशीघ्र ही इस परियोजना से हम कुछ ही दिनों में विद्युत उत्पादन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगें । इस परियोजना में हमारे द्वारा टरबाइनों को स्थापित किया जा चुका है। यह भारत का पहला Variable Speed Project है। इस नई तकनीकी प्रणाली के आने से हम ऊर्जा के क्षेत्र में नए आयाम बनायेंगे। यह सिर्फ हमारी तकनीकी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे देश की ऊर्जा ग्रिड की सुरक्षा की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। 

अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) द्वारा परियोजना क्षेत्र में उत्कृष्ठ  कार्य करने वालों को तथा इस अवसर पर आयोजित हुए खेलों जिसमें रिंग थ्रो, टेबिल टेनिस एवं वॉलीबाल प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कार्मिकों को पुरुस्कृत एवं विजेता, उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई ।

इस अवसर पर श्री ए.आर. गैरोला, महाप्रबंधक (पी.एस.पी.), डॉ ए.एन. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.), डॉ. नमिता डिमरी, अपर महाप्रबंधक, (चिकित्सालय), श्री डी.पी. पात्रों, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.), श्री एस.के. शाहू, अपर महाप्रबंधक (पी.एस.पी.), श्री आर.पी. मिश्रा अपर महाप्रबंधक (पी.एस.पी.), श्री डी.सी. शुक्ला उप कमान्डेंट (सी.आई.एस.एफ.), श्री मनबीर सिंह नेगी, प्रबंधक (जनसंपर्क), श्री दीपक उनियाल, श्री आर.डी. ममगाईं, श्री शेर सिंह रावत, श्री सुरेश, श्री रंजीत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories