टिहरी गढ़वाल के आशीष पंवार का उत्तराखंड कनिष्क अभियंता (JE) परीक्षा में तीसरा स्थान, लोक निर्माण विभाग में चयन
टिहरी गढ़वाल, 17 जुलाई। उत्तराखंड के प्रतिष्ठित जूनियर इंजीनियर परीक्षा में ग्राम सिलोली रजाखेत, टिहरी निवासी आशीष पंवार ने तीसरा स्थान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। आशीष पंवार, जो साहब सिंह पंवार के पुत्र हैं, का कनिष्क अभियंता (सिविल) के पद पर लोक निर्माण विभाग (PWD) में चयन हुआ है।
आशीष पंवार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पिथुवाला, देहरादून से प्राप्त की। वर्तमान में वह दिल्ली मेट्रो में कनिष्क अभियंता (JE) के पद पर कार्यरत हैं। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे आशीष ने गरीबी और आर्थिक तंगी का सामना करते हुए भी कभी हार नहीं मानी। कोचिंग और ट्यूशन की सुविधाओं के अभाव में, उन्होंने घर पर ही कठिन परिश्रम और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है।
आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। अब वे लोक निर्माण विभाग (PWD) में जूनियर इंजीनियर के रूप में अपनी सेवाएँ देंगे। आशीष और उनके परिवार की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वर्तमान में आशीष और उनका परिवार देहरादून में निवास कर रहा है।