कोटी कॉलोनी में श्रीमद भागवत कथा और श्री राम कथा का भव्य आयोजन, 22 से 28 जुलाई तक
टिहरी गढ़वाल 22 जुलाई 2024। कोटी कॉलोनी के रामलीला मैदान में भारी बरसात के बीच श्रीमद भागवत कथा और श्री राम कथा का आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। यह आयोजन 28 जुलाई तक 7 दिनों तक चलेगा। मुख्य कथा वाचिका साध्वी हिमालय पुत्री शांत लक्ष्मी बहन जी हैं, जबकि श्री पदम महापुराण कथा वाचक राजेंद्र प्रसाद नौटियाल जी भी इस कार्यक्रम में शामिल हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने में व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार, नव युवा सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित गौड़, गोपाल रतूड़ी, बिजेंदर रतूड़ी, संजय चौहान, भगत सिंह रावत, रघु पासवान, उपेंद्र मखलोग, पंडित प्रवीण कोटनाला, श्री पाल भंडारी, श्रीमती बिमला ध्यानी, श्रीमती सरोज पनौली, आशा राणा, सीतल उनियाल, शोभा नेगी, और मेघराज चौहान के साथ-साथ कोटी कॉलोनी की जनता ने भी योगदान दिया।
श्री पंवार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से शहर में सुख-शांति बढ़ती है, बच्चों में अच्छे विचारों की उत्पत्ति होती है और बुरी शक्तियों का नाश होता है।