पंचायती राज व्यवस्था राजीव गांधी की देन है-ललित फर्स्वाण
टिहरी गढ़वाल 23 जुलाई । राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत राज व्यवस्था राजीव गांधी जी की देन है आज गांव मजबूत है गांव के लोग मजबूत है गांव की आर्थिकी मजबूत है उसका साराश्रेय श्री राजीव गांधी जी को जाता है ।आज गढ़वाल मण्डल के टिहरी गढ़वाल जिले मे राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के द्वारा ” गांव में हम सरकार” जन आवाज संगोष्ठी कार्यक्रम जिला अध्यक्ष कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा और शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ने कहा कि तथाकथित डबल इंजन की सरकार ने गांव के विकास का पहिया जाम कर दिया है पंचायत की सारी व्यवस्थाएं ठप हो गई है सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को खत्म कर दिया है ।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला और प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि
संविधान में (73 वां संशोधन) अधिनियम 1992 में पारित किया गया था और यह 24 अप्रैल 1993 को लागू हुआ। इस अधिनियम ने राज्य सरकारों को आवश्यक कदम उठाने का अधिकार दिया जिससे ग्राम पंचायतों को औपचारिक रूप दिया जा सके और उन्हें स्वशासन की इकाइयों के रूप में संचालित करने में मदद मिल सके लेकिन आज तथाकथित डबल इंजन की सरकार गांव की सरकार को कमजोर करना चाहती है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद भट्ट और मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि आज राज्य और केंद्र के सरकार पंचायत को ध्वस्त करना चाहती है और उसकी आर्थिकी खत्म करना चाहती है जिसे हम पुरजोर विरोध करेंगे।
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक सैयद मुसरफ़ अली और पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौडियाल ने कहा की 73 में 74वें संविधान संशोधन के अधिनियमों ने केंद्र और राज्य सरकारों से स्थानीय निकायों को सत्ता हस्तांतरित करके भारत में सत्ता के विकेंद्रीकरण में एक प्रमुख भूमिका निभाई। इन संशोधन अधिनियमों ने केंद्र और राज्य सरकारों से स्थानीय निकायों को सत्ता हस्तांतरित करके भारत में सत्ता के विकेंद्रीकरण में एक प्रमुख भूमिका निभाई।
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रतिनिधि, निकाय प्रतिनिधि सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान व कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी की मजबूती एवं आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत समिति चुनाव व नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध मे अपने अपने विचार प्रकट किये।
उपरोक्त कार्यक्रम में राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट यस सी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत, ममता उनियाल ,अनीता रावत, मीना शाह ,शगुफ्ता प्रवीण पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद भट्ट ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मानसिंह रौतेला साहब सिंह साजवान गंगा भगत सिंह नेगी विजयपाल सिंह रावत हरिओम भट्ट, नवीन सेमवाल, कमलेश गाड़िया भारत सिंह रावत रविंद्र सिंह पवार अजय सेमवाल पवन पवार किशोरी लाल सेमवाल खुशी लाल मुर्तुजा बेग संजय रावत हरि सिंह मखलोगा, हिम्मत सिंह रौतेला अशद आलम ,सरताज अली दिनेश कोहली सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेसजन मौजूद थे।