विविध न्यूज़

देवप्रयाग ब्लॉक स्तर पर 27वीं बाल विज्ञान कांग्रेस में बाल वैज्ञानिकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Please click to share News

खबर को सुनें

तीन सीनियर और तीन जूनियर बाल वैज्ञानिकों का चयन जिलास्तर के लिए

नवंबर 24, 2019 * गढ़ निनाद ब्यूरो
जामणीखाल-टिहरी: देवप्रयाग ब्लॉक स्तर पर 27वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन जनता जय भारत इंटर कॉलेज जामणीखाल में किया गया। छात्र-छात्राओं ने समाज संस्कृति एवं आजीविका, कचरे से समृद्धि, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सफाई व्यवस्था आदि विषय पर इनोवेटिव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। जूनियर व सीनियर वर्ग के छह बाल वैज्ञानिकों का चयन जिलास्तर के लिए किया गया है।

ब्लॉक स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ श्री शंकरमणि भट्ट प्रधानाचार्य जनता जय भारत इo काo जामणीखाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्री मनवीर भारती द्वारा कार्यक्रम से संबन्धित जानकारी समूह में साझा की गयी। कॉर्डिनेटर भारती ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मूल्यांकन केंद्र (National Center of Science and Technology Evaluations-NCSTE) नेटवर्क, उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (Uttarakhand State Council for Science & Technology (UCOST), सोसाइटी फॉर पोल्लुशन एंड एनवायरनमेंट कंज़र्वेशन (SPECS-Society for Pollution & Environmental Conservation Scientists) तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग केसहयोग से आयोजित किया जाता है; कार्यक्रम बाल विज्ञान कांग्रेस संपूर्ण देश में हर वर्ष आयोजित होता है।

यह खबर:
“छात्रों को संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना आवश्यक: प्रो0 जानकी पंवार”
भी पढ़ें

यह खबर:
“रोटरी क्लब द्वारा राजकीय इण्टर काॅलेज हिसरियाखाल में छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण” 
भी पढ़ें

इस मौके पर देवप्रयाग ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से आए बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल छह जूनियर व सीनियर बाल वैज्ञानिकों का चयन जिलास्तर के लिए किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली सीनियर वर्ग की राइंका पौड़ीखाल की छात्रा दीपिका, राइंका गौमुख की रश्मि तथा राइंका बछेलीखाल की नेहा, जबकि जूनियर स्तर पर जजभाराइंका जामणीखाल की खुशबू, राइंका महरजाली के रोहित सिंह व राइंका रणसोलीधार की रितिका का चयन जिलास्तर के लिए हुआ।

यह खबर:
“छात्राओं को आत्मरक्षा प्रक्षिशण के साथ संविधान दिवस मनाया गया”
भी पढ़ें

देवप्रयाग ब्लॉक के स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं ने समाज संस्कृति एवं आजीविका, कचरे से समृद्धि, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सफाई व्यवस्था आदि विषय पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इस मौके पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर मनवीर भारती, सुनील चन्द्र पुरोहित, शंकरमणि भट्ट, मनोज डंगवाल, सत्य प्रसाद सेमल्टी, विनोद बिष्ट, पीएल नाथ, कविता राणा, मनोज कुमार, रविंद्र मुयाल, शीतल डोभाल, ऋचा पोखरियाल, रिंकी जोशी नौटियाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सहयोग हेतु जामणीखाल के समस्त स्टाफ और खंड शिक्षा अधिकारी श्री रमेश तोमर जी का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इस कार्यक्रम में हमे अपेक्षित सहयोग प्रदान किया।

संबंधित ख़बरें भी पढ़ें:


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!