जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज की गई 46 शिकायतें
टिहरी गढ़वाल 29 जुलाई, 2024। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज की गई 46 शिकायतें/अनुरोध पत्र, जो पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, आदि विभागों से संबंधित रही।
जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम कुल्पी ब्लाक चम्बा की गोदाम्बरी देवी ने पशुओ के चारागाह के स्थानो पर बनीकरण करने हेतु प्रर्थाना पत्र दिया, जिसे एसडीएम/एसडीओ वन विभाग को सयुक्त रूप से निरीक्षण कर ग्रामीणो की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए है। चम्बा की पूजा रतूडी ने वार्ड न0-2 में उनकी भूमि का राजस्व उपनिरीक्षक से पुनः जॉच करने का प्रार्थना पत्र दिया, जिसपर कार्यवाही हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है। बौराडी नई टिहरी के पुष्पा उनियाल ने पुनर्वास विभाग से दुकान आंवटन करने की मांग की जिसपर अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास स्थापना खण्ड को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। भल्डियाना गॉव के महेन्द्र रावत ने लंबगॉव में आधरकार्ड बनवाने हेतु कैम्प आयोजित करने की मांग की जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापनगर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। ग्राम ग्वाड प्रतापनगर के मंजीत सिंह ने पुनर्वास विभाग से दुकान आंवटन करने की मांग की, जिसे पर अधिशासी अभियन्ता पुर्नावास को कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं। भल्डियाना कुनेर के बद्री सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर के चौडीकरण के उपरान्त फलदार वृक्ष कटान में आए थे जिनका मुआवजा न मिलने पर प्रार्थना पत्र दिया है, जिसके लिए जिला उद्यान अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। प्रधान ग्राम पंचायत पालकोट द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें ग्राम लोन्तर से डोबसारी होते हुए गराकोट मोटरमार्ग का कार्य नियमानुसार नहीं किया गया है, जिस पर अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राम रौलियालगॉव विकासखण्ड चम्बा के ज्ञान सिंह ने अपने पुत्र की दिव्यांग पेंशन लगवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है, जिसे पर डी.पी.आर.ओ टिहरी गढ़वाल को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। प्रधान सेम के राहुल राणा ने डोबरा चांटी पुल के ऊपर जाली लगवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है, जिस पत्र अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड टिहरी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।