ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस: उत्कृष्ट कार्मिकों को किया गया सम्मानित

ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस: उत्कृष्ट कार्मिकों को किया गया सम्मानित
Please click to share News

ऋषिकेश 15अगस्त 2024। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री शैलेंद्र सिंह नेगी ने शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वर्ण जयंती मंच पर ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024, चार धाम यात्रा, कावड़ यात्रा, और मानसून सत्र के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की प्रतिनिधि सुश्री शीला रतूड़ी को भी सम्मानित किया गया।

नगर निगम ऋषिकेश ने अभिनव पहल करते हुए प्रत्येक माह के बेस्ट कर्मचारी का चयन करने का निर्णय लिया और इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर तथा राजकीय जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गईं। नगर आयुक्त ने निगम के कार्मिकों का एक म्यूजिकल ग्रुप तैयार करने और निगम की पत्रिका प्रकाशित करने की घोषणा की। सभी उपस्थित कार्मिकों ने आगामी स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने का संकल्प भी लिया।

इस मौक़े पर प्रमुख कार्मिकों को सम्मानित किया गया, जिनमें लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए श्री रमेश सिंह रावत, तरुण लाखेड़ा, और दिलीप अवस्थी शामिल हैं। चार धाम यात्रा में श्री विनोद पुरोहित, अभिषेक मल्होत्रा, और विनोद भारती को सम्मानित किया गया। कावड़ यात्रा में अमित नेगी, प्रिंस गुप्ता, और महेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया। मानसून सत्र में श्री संदीप रतूड़ी, नीरज कुमार, और श्री सतपाल ने सराहनीय कार्य किया। कार्यालय स्तर पर दिनेश उनियाल, अदिति वर्मा, और कीर्ति जोशी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

पर्यावरण मित्र श्रीमती किरण, श्रीमती कमला, और श्रीमती माला को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories