टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन
टिहरी गढ़वाल, 28 सितंबर 2024। केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथीपुरम, टिहरी में “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” थीम के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 का आयोजन चल रहा है, जो 16 अगस्त 2024 से शुरू होकर 15 नवंबर 2024 तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत, टीएचडीसी टिहरी द्वारा आज 28 सितंबर 2024 को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
दौड़ का शुभारंभ उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री एन.के. नौटियाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ का रूट व्यू पॉइंट, भागीरथीपुरम से गाजना बैंड, कोटी तक था और इसका उद्देश्य “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” की भावना को बढ़ावा देना था। मैराथन में लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें टीएचडीसी के कार्मिकों, संविदा कर्मियों और प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अभियान के मध्य पुरुष्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सभी ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों में सक्रियता से जुड़ने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अपर महप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री मृदुल दुवे, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री एन.के. नौटियाल, उप महाप्रबंधक (हाइड्रो मैकेनिकल) श्री संजय गोयल, प्रबंधक (यांत्रिक) श्री अशोक कुमार, प्रबंधक (सतर्कता) श्री जे.पी. चमोली, प्रबंधक (सुरक्षा) श्री पुरुषोत्तम रावत, सहायक अभियंता (सतर्कता) श्री अजय रतूड़ी, सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) श्री शेर सिंह रावत, डॉ. एस.पी. चौधरी, अवर अभियंता (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री सुरेश, सहायक (कल्याण) श्री रणजीत, श्री रामपाल पडियार, श्री शुभम आदि बड़ी संख्या में कार्मिक उपस्थित थे।
इस आयोजन का उद्देश्य सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के मूल्य को कर्मचारियों के बीच बढ़ावा देना है, जिससे सतर्कता के महत्व को समझा जा सके और संगठन के विकास में सकारात्मक योगदान दिया जा सके।