बैडमिंटन: टिहरी पुलिस की टीम पहुंची फाइनल मुकाबले में
टिहरी गढ़वाल 6 अक्टूबर 2024। उत्तराखंड के प्रसिद्ध 48वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला, जो 3 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हुआ है, में युवा कल्याण विभाग नरेंद्र नगर द्वारा आयोजित ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में टिहरी पुलिस की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें से दो सर्वश्रेष्ठ टीमें फाइनल मुकाबले के लिए चयनित हुईं।
फाइनल मुकाबला 9 अक्टूबर 2024 को जनपद टिहरी गढ़वाल की पुलिस टीम और पीटीसी नरेंद्र नगर की टीम के बीच खेला जाएगा।
टिहरी पुलिस टीम का नेतृत्व एडिशनल एसपी श्री जे.आर. जोशी कर रहे हैं, जबकि पीटीसी नरेंद्र नगर टीम का नेतृत्व अखिलेश कुमार चौहान कर रहे हैं। दोनों टीमों ने अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में स्थान बनाया है, जिससे फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
जनपद टिहरी गढ़वाल की टीम और पीटीसी नरेंद्र नगर की टीम के बीच होने वाले इस फाइनल मुकाबले का स्थानीय जनता को बेसब्री से इंतजार है। कुंजापुरी मेला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, बल्कि इसमें इस तरह के खेल आयोजन भी स्थानीय युवाओं को प्रेरित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करते हैं।