टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 9 अक्टूबर 2024। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथीपुरम टिहरी में दिनांक 08-10-2024 को टिहरी बांध दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में आयोजित हरियाली एवं दुर्गा पूजा (नवरात्रि महोत्सव) के षष्ठी तिथि को माँ कात्यायनी की आराधना करते हुए माँ दुर्गा की मूर्ति का अनावरण अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी, महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा./केन्द्रीय संचार) डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (वित्त) श्री संदीप भट्टनागर, श्रीमती विजया जोशी, श्रीमती सुश्रुता त्रिपाठी के कर कमलों एवं आचार्य श्री खुशी राम रतूड़ी के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया।
अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी ने सभी उपस्थित भक्तों की खुशहाली की कामना के साथ माता रानी से टीएचडीसीआईएल के उत्थान, प्रगति की कामना की एवं सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि की बधाई दी।
नवरात्रि महोत्सव के छटवें दिन सायं को उत्तराखंड के लोक गायक जागर सम्राट श्री प्रीतम भरतवाण जी के द्वारा अपनी सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति दी गई। अधिशासी निदेशक (टी.सी.) श्री एल.पी. जोशी एवं श्रीमती विजया जोशी द्वारा उनको शॉल एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया तथा भारतीय संस्कृति की परम्परा के अनुसार सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ माता रानी की स्तुति से किया गया तत्पश्चात उन्होंने अपने मशहूर गीतों “सरुली मेरु जिया लगीगे”, “पांडव नृत्य, शिव नृत्य” आदि अपने विभिन्न गीतों से सबको मंत्रमुग्ध कर सभी दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। सभी भक्तों ने उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (कोटेश्वर परियोजना) श्री एम.के. सिंह, महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (पुनर्वास समन्वय) श्री विजय सहगल, महाप्रबंधक (वित्त) श्री संदीप भट्टनागर, श्रीमती विजया जोशी, श्रीमती सुश्रुता त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री डी.पी.पात्रों, श्री मनबीर सिंह नेगी, श्री दीपक उनियाल, श्री शेर सिंह रावत, श्री देवी प्रसाद भट्ट, श्री पुरुषोत्तम सिंह रावत सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।