टीएचडीसी टिहरी में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह: विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
टिहरी गढवाल 9 अक्टूबर 2024 । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री एल.पी. जोशी, कार्यपालक निदेशक (टी.सी.), ने पखवाड़े के दौरान आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी और उन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह हिंदी पखवाड़ा 2 से 16 सितंबर 2024 तक टिहरी बांध और कोटेश्वर बांध परियोजना में हिंदी में कार्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
इस दौरान निबंध, टिप्पण एवं आलेखन, अनुवाद, सुलेख, टंकण, और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार के रूप में नगद राशि दी गई। निबंध प्रतियोगिता में श्री गणेश मिश्रा (उप महाप्रबंधक, ओ.एंड.एम. कोटेश्वर) प्रथम स्थान पर रहे, जबकि टिप्पण प्रतियोगिता में भी उन्हें प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। अनुवाद प्रतियोगिता में श्री अतुल कुमार (अवर अभियंता, पी.एस.पी. टिहरी) प्रथम रहे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में श्री सौरभ द्विवेदी (प्रबंधक, पी.एस.पी. टिहरी) को प्रथम स्थान मिला। हिंदी में मूल रूप से कार्य करने वाले अधिकारियों में श्री दिनेश चंद्र भट्ट और श्री गणेश मिश्रा को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
सर्वाधिक हिंदी में कार्य करने वाले विभागों में विद्युत विभाग, टिहरी को प्रथम स्थान पर, प्रशासन विभाग, टिहरी को द्वितीय और ओ.एंड.एम. कोटेश्वर को तृतीय स्थान पर चल राजभाषा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों में श्री एम.के.सिंह मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक/ओ.एंड एम.कोटेश्वर), श्री डी.पी.पात्रो, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशासन) डा.(श्रीमती) नमिता डिमरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, टी.एच.डी.सी, श्री आर.एस. राणा, अपर महाप्रबंधक (ओ.एंड एम.) टिहरी, श्री डी. एस. चौहान, अपर महाप्रबंधक (ओ.एंड एम.) कोटेश्वर, श्री इन्द्रराम नेगी प्रबंधक (हिंदी),श्री आर.डी.ममगाईं, उप प्रबंधक (जन संपर्क/हिंदी), सुश्री बानी शुक्ला, सहायक प्रबंधक (हिंदी) श्रीमती नीरज सिंह, अधिकारी (हिंदी) के अलावा परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे I